सांसद सुनील ने कांग्रेस पर लगाया आरोप चुनाव में धनबल और बाहुबल का किया इस्तेमाल
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों में से ज्यादातर में कांग्रेस ने निर्णायक बढ़त बना ली है। नगर निगम के साथ नगर पालिका और नगर पंचायत में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पार्षदों ने जीत दर्ज की है।
वहीं कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए रायपुर सांसद सुनील ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल किया। ईव्हीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव होने की वजह से डब्ल्यूआरएस वार्ड में हमारा प्रत्याशी एक वोट से हार गए।
हमारे जिलाध्यक्ष को 19 वोट से हार का सामना करना पड़ा है। सरकार अपने काम में सफल हो गई। इसके कारण हमारी 5 से 6 सीटे रायपुर में कम हुई है। कांग्रेस ने पूरी सरकार को झोंक दिया इसके बावजूद हम अच्छी स्थिति में हैं।
नहीं छोड़ी है महापौर पद की उम्मीद
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर नगर निगम में पिछड़ने के बाद भी बीजेपी ने महापौर पद को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी हैं। अगर कांग्रेस निर्दलीयों की तरफ देख रही है, तो हम भी निर्दलीयों की तरफ देख रहे हैं। हमारी निगाहें सब तरफ है. निर्दलीयों को तय करना है कि वो कैसी सरकार चाहते हैं।
सरकार ने छीना एक वोट
नगरीय निकाय के परिणाम पर सुनील सोनी ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के अंदर में भय था। जैसा हो पाए वैसा चुनाव जीतने की इनकी नीयत और नीति थी। चुनाव के अंदर दो वोट डालते थे एक महापौर और एक पार्षद के लिए। महापौर के एक वोट को छीनने का काम इस सरकार ने किया। लोकतंत्र के अंदर वोट छीनने को मैं पाप मानता हूं।