निकाय चुनाव…… शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे होने के बाद पिछड़ी, बीजेपी की कई वार्डों में जीत
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरु होते ही शुरुआती रुझान आना शुरु हो गया है. शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे होने के बाद पिछड़ती दिख रही है. बीजेपी प्रत्याशी कई वार्डों में जीत दर्ज कर चुके हैं. कुछ जगहों से कांग्रेस, तो कुछ जगहों से बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों का खाता खुल गया है. यानी अलग- अलग जिलों के कई वार्डों में प्रत्याशी जीत चुके हैं. चाहिए बताते है किस जिले के किस वार्ड से किस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
ये हैं जीत का खाता खोलने वाले प्रत्याशी…
दंतेवाड़ा के किरंदुल के वार्ड क्र. 16 से कांग्रेस प्रत्याशी बालसिंह जीते.
धमतरी के भखारा वार्ड क्र. 9 से बीजेपी प्रत्याशी दीनानाथ साहू जीते.
दंतेवाड़ा वार्ड क्र. 8 से निर्दलीय प्रत्याशी चंदन ध्रुव की 8 वोटों जीत.
साजा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत.
बिलाईगढ़ नगर पंचायत भटगांव के वार्ड 2 में डाक मत पत्र से भाजपा का पहला खाता खुला
राजपुर नगर पंचायत के दो वॉर्डं में कांग्रेस की जीती. वहीं एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
सुकमा वार्ड 11 से बीजेपी की लक्ष्मी बाई दो वोटों से जीती.
रामानुजगंज नगर पंचायत से प्रत्याशियों की जीत
वार्ड क्रमांक 2 किरण गुप्ता कांग्रेस की जीत, वार्ड क्रमांक 4 ललिता देवी भाजपा की जीत, वार्ड क्रमांक 5 विजय रावत निर्दलीय प्रत्याशी की जीत, वार्ड क्रमांक 6 खुशबू देवी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत, वार्ड क्रमांक 7 श्वेता दास कांग्रेस प्रत्याशी की जीत, वार्ड क्रमांक 8 अशोक जयसवाल कांग्रेस प्रत्याशी की जीत,,वार्ड क्रमांक 9 अनीता गुप्ता भाजपा प्रत्याशी की जीत, वार्ड क्रमांक 10 रमन अग्रवाल भाजपा की जीत, वार्ड क्रमांक 12 मुकेश जयसवाल निर्दलीय प्रत्याशी की जीत, वार्ड क्रमांक 13 राजनाथ विश्वकर्मा भाजपा की जीत, वार्ड क्रमांक 11 निर्दलीय प्रत्याशी बजरंग गुप्ता जीत. वार्ड क्रमांक 3 अशोक गौड़ कांग्रेस प्रत्याशी की जीत, वार्ड क्रमांक 14 से राजेश सोनी भाजपा प्रत्याशी की जीत.
नगर पंचायत चुनाव पिथौरा के जीते प्रत्याशी
वार्ड 1 से काँग्रेस के पदमा वती पटेल की जीत, वार्ड 2 से कांग्रेस प्रत्याशी आत्मा राम यादव, वार्ड 3 से कांग्रेस प्रत्याशी रीना साहू, वार्ड 4 से निर्दलीय प्रत्याशी लोकेश ध्रुव, वार्ड 5 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम राजन रौतिया, वार्ड 6 से कांग्रेस प्रत्याशी अनामिका शर्मा, वार्ड 7 से कांग्रेस प्रत्याशी तरूण पाण्डे, वार्ड 8 से निर्दलीय प्रत्याशी सागर निषाद, वार्ड 9 से भाजपा प्रत्याशी संतोष कुमार डडसेना, वार्ड 11से कांग्रेस प्रत्याशी दिल प्रित खनुजा, वार्ड 12 से कांग्रेस प्रत्याशी देवेस निषाद, वार्ड 13 से निर्दलीय प्रत्याशी गायत्री घड्डे, वार्ड 14 से निर्दलीय प्रत्याशी खिरोद्र प्रकास पटेल, वार्ड 15 से भाजपा प्रत्याशी हरदिप कौर डाली ने जीत दर्ज की है.