खाद्य मंत्री श्री भगत ने धान खरीदी केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
रायपुर, 23 दिसम्बर 2019/ खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज महासमुंद जिले के विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जन केंद्र में मौजूद किसानों से बात की और उन्हें बताया कि केन्द्र सरकार तय समर्थन मूल्य के भुगतान के पश्चात अंतर की राशि किसानों को दी जाएगी। उन्होंने धान खरीदी कार्यों का अवलोकन के दौरान तौल मशीनों व बारदानों का निरीक्षण किया। श्री भगत ने उपार्जन केंद्र के कर्मचारियों से भी बातचीत की और धान खरीदी व्यवस्था के प्रति संतोष जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान खल्लारी क्षेत्र के विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।