प्रदेश भर में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है….युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, सभी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट कर रहे हैं

रायपुर। प्रदेश भर में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसे लेकर मतदाताओं में जोश देखने को मिल रहा है. सुबह से ही वार्डों के पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतार लगी हुई है.

जहां युवा वोटरों में गजब का उत्साह है, तो वहीं बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं है. महिलाएं हो चाहे युवा हो या बुजुर्ग सभी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट कर रहे हैं. उनके चेहरे पर उत्साह नजर आ रहा है. कड़ाके की ठंड में मतदाता घरों से निकलकर मतदान करने पहुंच रहे. मतदान को लेकर युवा वर्ग काफी एक्टिव दिख रहा है.

राजधानी के वार्ड क्र. 46 में सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. मतदाताओं का कहना वार्ड में विकास के आधार पर वोट करेंगे.

वहीं शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 की रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रतिभा ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया. उन्हें चलने में परेशानी हो रही है, फिर भी अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया.

कनाडा में रह रहे यश नायडू अपने मत का प्रयोग करने रायपुर आए हैं. उन्होंने परिवार समेत भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्र.- 57 के बूथ क्रं 9 पर मतदान किया. 

विकलांग बुजुर्ग भी मतदान करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वीलचेयर पर बैठकर वो मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं.

बलौदाबाजार जिले में मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. नगरपालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल ने वार्ड नं 10 के मतदान केन्द्र पहुँचकर मत का प्रयोग किया.

वहीं युवा विंग भी मतपत्र के प्रयोग से प्रसन्न युवाओं से मतदान करने की अपील कर रहे है. मतदान केन्द्रों में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं दिव्यांगो की मदद कर रही है.

राजनांदगांव जिले के 7 नगरी निकाय क्षेत्रों में मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. पहले मतदान फिर बाकी काम की सोच लेकर महिला मतदाता भी पोलिंग बूथ में सुबह से ही लाइन पर खड़ी हैं.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *