केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा –“जो दंगा करते हैं उन पर कार्रवाई होगी ही होगी…“कितनी बसें जलीं.. क्या इसका समर्थन करें कि छात्र बसें जलाएँ..
नई दिल्ली,18 नवंबर 2019। नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर दंगे करने वालों जिन्हे “छात्रो द्वारा विरोध” बताया जा रहा है, उन पर हो रही पुलिस कार्यवाही की आलोचनाओं के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक ऐसा बयान आया है जो इस विरोध प्रदर्शन के हिंसक स्वरुप से सहानुभूति रखने वालों के लिए झटका है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा –
“जो दंगा करते हैं उन पर कार्रवाई होगी ही होगी.. कैसे लॉ एंड ऑर्डर सम्हलेगा..जो भी लॉ एंड ऑर्डर को भंग करेगा, जनता की संपत्ति सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान करने का प्रयास करेगा.. उसे रोकने का प्रयास पुलिस करेगी ही..”
विश्वविद्यालय के भीतर पुलिस के जाने और कार्यवाही करने के मसले पर उठे सवाल कि बग़ैर अनुमति पुलिस अंदर गई, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सवाल उठाया –
“पत्थर कहाँ से आए! साबित हो रहा है जो स्टूडेंट नहीं थे.. ऐसे भी घुसे थे..”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा –
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पूरे मसले पर चल रही पुलिस कार्रवाई का समर्थन करते हुए तीखा सवाल किया –
“वायलेंस क्या उपदेश से बंद होगा ?कैसे वायलेंस बंद होगा बताईए रास्ता..वायलेंस बंद भी करना है कठोरता से कदम भी नहीं उठाना है.. और आपको वायलेंस का मार्केटिंग भी करना है तो कैसे होगा बताईए”
इधर दिल्ली पुलिस ने दो FIR दर्ज की है, जिसमें घटनाओं का ज़िक्र करते हुए ग़ैरज़मानती गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।