निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किए गए शहरी घोषणा पत्र

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किए गए शहरी घोषणा पत्र

रायपुर। निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से आज जारी किए गए शहरी घोषणा पत्र में भी नरवा-घुरवा की बात की गई। नागरिकों को घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री मितान योजना का वादा किया गया। संपत्ति कर, समेकित कर एवं जल उपभोक्ता शुल्क के घर बैठे भुगतान की सुविधा की बात कही गई। एलआईजी ( निम्न आय वर्ग) की परिभाषा में यथोचित परिवर्तन किए जाने का वचन दिया गया, जिससे अधिक से अधिक नागरिक आवासीय परियोजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

राजीव भवन में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व्दय शैलेश नितिन त्रिवेदी एवं गिरीश देवांगन ने कांग्रेस का शहरी जन घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई। मीडिया के समक्ष जन घोषणा पत्र पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से लगभग सौ से अधिक शासकीय सेवाओं जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली बिल, पेंशन, राजस्व अभिलेख प्राप्ति, जन्म प्रमाण पत्र आदि को घर पहुंचकर प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री मितान के रूप में चिन्हांकित आठ से दस हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। कृषि बाहुल्य शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण सुराजी योजना की तर्ज पर नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। दिन के समय में गौधन के चारा व्यवस्था हेतु समस्त नगरीय निकायों में गौठान निर्मित किए जाएंगे।

जन घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दू

0 जवाहर जिम योजना के माध्यम से सर्व सुविधायुक्त जिम की स्थापना

0  राजीव गांधी ज्ञानोदय केन्द्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें ऑन लाइन रीडिंग जोन तथा पठन पाठन हेतु वाचनालय की सुविधा होगी

0 शहर स्तर पर स्थानीय प्रतिभाओं एवं विभूतियोें को सम्मान देने हेतु महात्मा गांधी शहरी सम्मान पुरस्कार प्रारंभ किए जाएंगे, जिसमें नगर भूषण अवार्ड, नगर शिक्षक अवार्ड, नगर हितैषी अवार्ड एवं नगर खिलाड़ी अवार्ड प्रदान किए जाएंगे

0  शहर के प्रमुख तालाबों में धार्मिक कार्यक्रमों के लिए विसर्जन कुंड का निर्माण किया जाएगा

0 घाटों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे

0 पौनी पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी

0 चलित ठेले व्यावसायियों को वार्डों के प्रमुख स्थान पर चिन्हांकित कर व्यवसाय हेतु उचित स्थान दिया जाएगा

0 नगरीय निकायों को शासन की ओर से प्रदान की जाने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति की रशि में वृद्धि की जाएगी

0 छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं विलुप्त होती हुई स्थानीय परंपरा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समस्त 168 नगरीय निकायों में पौनी पसारी योजना प्रारंभ की जाएगी

0 आगामी ग्रीष्म ऋतु में समस्त शहर टैंकर मुक्त हो जाएंगे

0  आगामी छह माह में समस्त शहरों में ऑन लाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा

0 भूमिहीन अधिकार अधिनियम के तहत 19 नवंबर 2018 के पूर्व से काबिज कब्जाधारकों को भू स्वामित्व अधिकार प्रदान किया जाएगा

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *