मंत्री अमरजीत भगत कुनकुरी में कांग्रेसियों को रिचार्ज करने के बाद अब जशपुर के कांग्रेसियों को किया गया रिचार्ज….. कांग्रेस प्रत्यासियों के पक्ष में मंत्री संग विधायक मांगे वोट
जशपुर/अपने चिर परिचित अंदाज से सभी के दिलों में सकारात्मक जगह बनाने वाले मिलनसार व मृदुभाषी राज्य के यशस्वी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपना जादू जशपुर नगर में भी चला रहे हैं, यहाँ मंत्री संग विधायक भी उनके साथ कदम से कदम मिला कांग्रेस का पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।जिला कांग्रेस भवन में प्रत्याशियों के साथ बैठक लेने के पश्चात विभिन्न वार्डों में जन-जन से मुलाकात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।
ज्ञात हो की अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन मंत्री अमरजीत भगत पहले कुनकुरी उसके बाद जशपुर में पुरे भी शबाब में दिखे,यहाँ भी मंत्री महोदय अपने समर्थकों व तहां के विधायकों तथा पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आये। मंत्री महोदय का काफिला दोपहर 1 बजे नगर पहुंचा जिसके बाद वे नगर कार्ड क्रमांक 02 बनिया टोली में पहुँच अधिकृत प्रत्यासी सूरज चौरसिया के पक्ष में वोट माँगा,इस दौरान सरकार की विभिन्न योजना एपीएल बीपीएल और शहरी क्षेत्र में भूमि पट्टा 5 डिसमिल सहित राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों को जानकारी दिया।इससे पूर्व मंत्री महोदय जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के सभी प्रत्यासी से रूबरू हुवे और उन्हें जीत का मंत्र बता पार्टी के दिशा निर्देश से अवगत कराया,साथ हे यह भी कहा कि राज्य शासन की 1 साल की उपलब्धि के आधार पर वोट विकास के लिए मांगे। इस अवसर पर विधायक विनय भगत,जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल,जिला महामंत्री संजीव भगत,अनिल किस्पोट्टा,हिरुराम निकुंज,योगेश सिंह,मुरारी गुप्ता,सूरज चौरसिया,सहस्त्रांशु पाठक,रणजीत यादव,हंसराज अग्रवाल,अमन सिंह,तारकेश्वर सिंह,अजय गुप्ता सहित अन्य वार्ड के प्रत्यासी मौजूद रहे।