कांग्रेस बाग़ियों से हलाकान.. बाग़ियों पर कार्यवाही होगी.. जशपुर में 12 बागी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया 

कांग्रेस बाग़ियों से हलाकान.. बाग़ियों पर कार्यवाही होगी.. जशपुर में 12 बागी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया 

रायपुर,15 दिसंबर 2019। कांग्रेस के लिए नगरीय निकाय में जीत में सबसे बड़ी बाधा उसके अपने बाग़ी बन रहे हैं। प्रदेश के जितने भी नगरीय निकाय क्षेत्र हैं, बाग़ी का बवाल कांग्रेस के लिए चिंता का सबब है। जशपुर और कोरिया में पानी नाक से उपर होने के हालात है, लिहाज़ा पार्टी ने सख़्त रुख़ अपना लिया है। जशपुर में 12 बाग़ियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन कोरिया में आलम यह है कि, यदि दावेदारों को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अपने नज़दीकी रिश्तेदार को ही मैदान में उतार दिया है।अब इन दावेदारों से कोई सवाल पूछ रहा है तो बोल रहे हैं

“हम तो लड़ नहीं रहे हैं.. पार्टी के साथ हैं.. अब कोई लड़ेगा तो कैसे रोक लेंगे”

बाग़ियों की संख्या मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में क़रीब दस है जिनमें से तो 6 पार्षद ही हैं जबकि 4 कांग्रेसी कार्यकर्ता के रुप में पहचाने जाते हैं। अब इन बाग़ियों में अधिकांश के चेहरे उनके अपने नज़दीकियों के हैं।
कोरिया का इलाक़ा चरणदास महंत के क्षेत्र के रुप में कांग्रेस के राजनैतिक नक़्शे में दर्ज है।कांग्रेस की कोई भी हलचल का सिरा महंत से जुड़ा हुआ जरुर होता है। नतीजतन यहाँ बाग़ियों की मौजुदगी ने महंत को नाराज़ कर दिया है। हालाँकि इस नाराज़गी को स्वर दिया है सांसद ज्योत्सना महंत ने, जो विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की पत्नी हैं। सांसद श्रीमती महंत ने कहा

“मुझे ये स्थिति देख कर दुःख हुआ है.. बाग़ियों पर कार्यवाही होकर रहेगी.. हालांकि मामला घर का है.. बात हो रही है.. लेकिन कार्यवाही होगी”

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *