नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने धान खरीदी को लेकर सरकार की नीयत पर उठाया सवाल……किसान नई नीति के विरोध में सड़क पर आ गए
रायपुर। धान खऱीदी को लेकर प्रदेश में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच विपक्ष भी सरकार को घेरने में पीछे नहीं हट रहा. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने धान खरीदी को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि अगर धान खऱीदी को लेकर सरकार की नीयत ठीक है तो फिर किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं.
धरमलाल कौशिक ने कहा, “धान खरीदी पर बोले धरमलाल कौशिक- 15 सालों तक डॉक्टर रमन सिंह मुख्यमंत्री थे लेकिन धान खरीदी को लेकर कभी उनका बयान सामने नहीं आया, अब मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी हर रोज धान खरीदी को लेकर बयान दे रहे है. आखिर धान खरीदी को लेकर सरकार की नियत ठीक है तो फिर किसान आंदोलन क्यों कर रहे है.”
कौशिक ने ये बातें एक प्रेसवार्ता में कही. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर भाजपा ने गुरुवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस लिया है. आपको बता दें धान खरीदी में नई नियम को लेकर प्रदेश भर से सरकार के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन की खबर आ रही थी. किसान नई नीति के विरोध में सड़क पर आ गए थे. यहां तक कि कई जगह पर किसानों ने धान खऱीदी बंद करा दिये थे. हाालांकि उसके बाद सरकार ने साफ किया कि खरीदी पर कोई लिमिट नहीं है और जरुरत पड़ने पर सरकार धान खरीदी की समय सीमा भी बढ़ाएगी.