रेडक्रॉस समिति के कार्यों में नवाचार को शामिल किया जाए: श्री बोरा
रायपुर, 12 दिसंबर 2019/ इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के चेयरमेन श्री सोनमणि बोरा ने छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टर एवं अध्यक्ष, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा को अर्द्धशासकीय पत्र भेजकर कहा है कि रेडक्रॉस समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों में नवाचार को शामिल करें। जिला प्रबंध समिति की बैठक में कार्ययोजना तैयार कर 10 जनवरी, 2020 तक उन्हें अवगत कराने कहा गया है।
श्री बोरा ने कहा है कि जिला रेडक्रॉस समिति का यथाशीघ्र पुनर्गठन कर प्रबंध समिति की बैठक आहुत करें। बैठक में साल भर किये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने कहा गया है। उन्होंने कहा है कि जिला रेडक्रॉस समिति में सदस्यता अभियान को बढ़ाया जाकर जिला इकाई को सक्रिय करने की भी आवश्यकता है। श्री बोरा ने जिला प्रबंध समिति का पुनर्गठन कर राज्य स्तरीय प्रबंध समिति की गठन हेतु एक सदस्य का नाम भेजने कहा है ताकि राज्य स्तरीय वार्षिक साधारण सभा आयोजित की जा सके।
श्री बोरा ने कलेक्टरों से कहा है कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी का अध्यक्ष होने के नाते उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला रेडक्रॉस शाखा द्वारा समाज के जरूरतमंदों की सहायता एवं सामाजिक कार्यों में प्रभावी भूमिका निभाने कहा गया है। उन्होंने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के लक्ष्य एवं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु समाज की उन्नति में योगदान देने एवं बीमारियों की रोकथाम में सहायता करने तथा समाज में मातृत्व एवं बाल सुरक्षा को बढ़ावा देने की ओर ध्यान आकर्षित किया है। इसके साथ ही विपदाओं से बचने के बारे में जनता में जनजागरूकता पैदा करने, विपदा पीड़ितों के लिए आपातकालीन राहत कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने, रेडक्रॉस में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने, जरूरतमंदों की सहायता के लिए स्वयं सेवी नियुक्त करने, उन्हें प्रशिक्षण देने, रक्तदान शिविर आयोजित करने, प्रत्येक जिले में ब्लड बैंक की स्थापना कर उसका सुचारू संचालन करना, रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जन औषधि केन्द्र का संचालन करना और सभी रोगों के लिए जन औषधि केन्द्रों में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया है ताकि जरूरतमंदों को उचित दर एवं समय पर दवाईयाँ उपलब्ध हो सके। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में रेडक्रॉस की दवा दुकान खोलने हेतु आवश्यक पहल करने और विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जूनियर रेडक्रॉस और यूथ रेडक्रॉस का गठन करने कहा गया है।
ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था एवं कंबल वितरण करें
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के चेयरमेन श्री सोनमणि बोरा ने छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टर एवं अध्यक्ष, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा को अर्द्धशासकीय पत्र भेजकर कहा है कि शीतकाल के दौरान दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह से जनवरी माह में प्रदेश के विभिन्न जिलों में अत्यधिक ठंड की स्थिति निर्मित हो जाती है।
श्री बोरा ने कहा है कि रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से आवश्यकता अनुसार अलाव की व्यवस्था करें और गरीबों को कंबल आदि गर्म कपड़ों का वितरण करें। उन्होंने कहा है कि ठंड को देखते हुए रैन-बसेरा, अस्थायी शरणस्थल, फुटपाथ, निःसहाय और ओवर ब्रिज के नीचे, रेल्वे प्लेटफार्म, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों, बस स्टेण्ड और झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले गरीबों के लिए नगरीय निकाय एवं पंचायत विभाग के समन्वय से रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से आवश्यक व्यवस्था करें।