बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 17 दिसम्बर को भव्य शोभायात्रा …….नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया और ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार होंगे शामिल
झांकी, पंथी नर्तक दल, अखाड़ा दल करेंगे कला और शौर्य-प्रदर्शन
रायपुर, 11 दिसम्बर 2019/ गुरू घासीदास बाबा जी की 263वीं जयंती के उपलक्ष्य पर 17 दिसम्बर को रायपुर जिले के मंदिर हसौद में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और ग्रामोद्योग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार शोभायात्रा में शामिल होंगे। शोभायात्रा का आयोजन प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सतनाती युवा महासंगठन के तत्वाधान में होगा। महासंगठन के प्रातांध्यक्ष श्री भानुप्रताप डहरिया के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधीमंडल द्वारा मंत्रियों से सौजन्य मुलाकात शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।
बाबा गुरू घासीदास के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सात संतों के समूह श्वेत ध्वज लेकर शोभायात्रा का अगुवानी करेंगे। इस दौरान भव्य झांकी निकाली जाएगी। प्रदेश भर से आए पंथी दल, अखाड़ा दल, मंगल भजन दल कला और शौर्य प्रदर्शन करेंगे। शोभायात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री नारायण कुर्रे, श्री बेदराम मनहरे करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरू खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक श्री संजय ढ़ीढ़ी, श्री नवीन मारकण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्री पीयूष कोसरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री परमानंद जांगड़े, मंदिरहसौद की सरंपच श्रीमती धनपत गायकवाड़ शामिल होगे। शोभायात्रा क समन्वयक श्री कुंजबिहारी बोस, श्री मोहन लाल टोडरे, श्री नोहर धे, श्री राजेश बंजारे होंगे। शोभायात्रा मे समाज के संत-महात्मा, भंडारी, सांटीदार, समाज के विद्वजन सहित बड़ी संख्या में सभी समाज के महिला पुरूष एवं बच्चे शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ सतनामी युवा महासंगठन के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप डहरिया ने शोभायात्रा में शामिल होने प्रदेशवासियों से अपील की है।