नागरिकता संशोधन विधेयक विरोध में रायपुर के राजीव गांधी चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर। नागरिकता संशोधन विधेयक को संक्षेप में CAB भी कहा जाता है. इस बिल को लेकर विरोद बढ़ात ही जा रहा है. राजधानी रायपुर में भी नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एक दिवसीय विरोध कर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं. बिल के विरोध में आज बुधवार को सुबह 11:30 बजे रायपुर के राजीव गांधी चौक पर प्रदर्शन होगा.

इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कंग्रेस कमेटी के सदस्य, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक,पार्षद, पूर्व पार्षद प्रदेश पदाधिकारी, शहर एवं ब्लॉक पदाधिकारी समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

आइये जानते हैं इस बिल के बारे कुछ बातें…
• नागरिक संशोधन बिल अगर कानून का रूप ले लेता है तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भागकर आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों को CAB के तहत भारत की नागरिकता दी जाएगी.
• नागरिकता संशोधन बिल के चलते जो विरोध की आवाज उठ रही है उसकी वजह ये है कि इस बिल के प्रावधान के मुताबिक पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले मुसलमानों को भारत की नागरिकता नहीं दी जाएगी. कांग्रेस समेत कई पार्टियां इसी आधार पर बिल का विरोध कर रही हैं.
• देश के पूर्वोत्तर राज्यों में इस विधेयक का विरोध किया जा रहा है, और उनकी चिंता है कि पिछले कुछ दशकों में बांग्लादेश से बड़ी तादाद में आए हिन्दुओं को नागरिकता प्रदान की जा सकती है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *