रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक के हत्या मामले में 1 घंटे के भीतर पुलिस को सफलता हाथ लगी…….तीन आरोपी गिरफ्तार …

रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक के हत्या मामले में 1 घंटे के भीतर पुलिस को सफलता हाथ लगी…….तीन आरोपी गिरफ्तार …

रायपुर। राजधानी के उरला थाने के बजरंग नगर इलाके में निगरानी बदमाश रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक के हत्या मामले में 1 घंटे के भीतर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के नाम दीपक, पुरुषोत्तम और श्रवण साहू उर्फ गेंडा है. हत्या के इस मामले पर एसएसपी आरिफ शेख ने आज  प्रेस कांफ्रेस में इसका खुलासा किया है.

मृतक रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक ने मंगलवार को शराब पीते समय आरोपी दीपक की बहन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और रात में दीपक के घर जाकर मृतक ने दीपक की गैर मौजूदगी में छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद रात में अंडा ठेला के पास दोनों का विवाद हुआ था. जिसे बाकी आरोपियों ने दोनों को समझाइश देकर अंडा खाने के लिए मना लिया. लेकिन आक्रोशित दीपक ने बदला लेने के लिए मौका देखकर अपने साथियों के साथ निगरानी बदमाश रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक की बड़ा तालाब के पास हत्या कर दी.

आरोपियों ने मृतक के गले पर चाकू से वार कर उसकी लाश को तालाब में फेंक दिया था मंगलवार की रात को पुलिस को शव मिला था. जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी. जिसके बाद हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

हत्या के इस मामले पर एसएसपी आरिफ शेख ने आज 11 बजे प्रेस कांफ्रेस के जरिए इसका  खुलासा किया है. आरिफ शेख ने बताया कि कल मंगलवार की रात पेट्रोलिंग वाहन को उरला तालाब किनारे एक युवक की लाश पड़ी हुई मिली थी. जिसके बाद उसकी तस्दीक की गई और मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आधे घंटे के भीतर ही मामले को सॉल्व कर लिया गया .

उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला ब्लाइंड मर्डर का था और आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी शुरुआत में पुलिस को नहीं थी लेकिन 1 घंटे के भीतर ही मामले में शामिल तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई. उन्होंने बताया कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद की वजह से यह हत्या हुई है. आरोपियों के नाम दीपक, पुरुषोत्तम और श्रवण साहू उर्फ गेंडा है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *