पोलेण्ड के राजदूत श्री एडम बुराकोवस्की ने देखा जंगल सफारी और पुरखौती मुक्तांगन………पोलेण्ड के राजदूत ने बस्तर जाने की इच्छा जाहिर की

पोलेण्ड के राजदूत श्री एडम बुराकोवस्की ने देखा जंगल सफारी और पुरखौती मुक्तांगन………पोलेण्ड के राजदूत ने बस्तर जाने की इच्छा जाहिर की
रायपुर, 10 दिसम्बर 2019/ पोलेण्ड के राजदूत श्री एडम बुराकोवस्की ने आज नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी और पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण किया। श्री बुराकोवस्की ने जंगल सफारी के विजिटर बुक में लिखा कि ‘मैंने अपने जीवन में सफेद टाइगर को पहली बार करीब से देखा‘। राजदूत श्री एडम बुराकोवस्की ने जंगल सफारी का पूरा भ्रमण किया और वहां के जू को पैदल घूमकर देखा और जंगल सफारी की प्रशंसा की।
पोलेण्ड के राजदूत ने पुरखौती मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक देखकर बस्तर जाने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने पुरखौती मुक्तांगन में भोरमदेव मंदिर का मॉडल, बस्तर दशहरा का रथ, घोटूल, पंथी नृत्य, सुवा नृत्य और राउत नाचा के प्रतिकृतियों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और उसके बारे में जानकारी ली। श्री एडम बुराकोवस्की ने बताया कि छत्तीसगढ़ आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और वे पुनः छत्तीसगढ़ आएंगे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *