भारतीय जनता पार्टी ने बनाई नगरीय निकाय के लिए चुनाव प्रबंध समिति

भारतीय जनता पार्टी ने बनाई नगरीय निकाय के लिए चुनाव प्रबंध समिति

रायपुर। आज भारतीय जनता पार्टी एकात्म परिसर में भाजपा के सभी 70 पार्षद प्रत्याशियों एवं चुनाव संचालकों की बैठक लेते हुए रायपुर के पूर्व मंत्री माननीय बृजमोहन अग्रवाल व माननीय राजेश मूणत ने कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त माहौल है । किसान के साथ लगातार छल हो रहा है, बेरोजगारी भत्ता एवं शराबबंदी के नाम पर कांग्रेस सरकार ने युवाओं और महिलाओं के साथ भी प्रदेश सरकार ने छला है। शहरी क्षेत्रों में कानून व्यवस्था पूर्णता ध्वस्त हो चुकी है, लगातार प्रदेश में गोलीबारी हत्याएं व रेप की घटना हो रही हैं आज आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह पूर्णता पलटू सरकार साबित हो रही है जो वादे इन्होंने अपने घोषणापत्र में किए थे उनको पूरा करना तो दूर यह उसके नगरी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहते हुए जो विकास कार्य हुए उसके अलावा आज तक कांग्रेस सरकार ने एक भी विकास की ईट नहीं रखी है । जो कार्य अधूरे रह गए हैं उसे भी पूर्ण नहीं कर पाई है। उन्होंने प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि इन सब बातों को लेकर जनता तक जाएं और उन्हें बताएं कि जहां भारतीय जनता पार्टी ने नगरी निकाय क्षेत्र में भारी राशि देकर विकास की गंगा बहाई वही पिछले 1 साल में कांग्रेस ने पूरे क्षेत्र को विकास से वंचित रखा है प्रत्याशियों को भाजपा के वरिष्ठ नेतागण सच्चिदानंद उपासने, नंदे साहू, संजय श्रीवास्तव का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ नगरी निकाय चुनाव को सुचारू रूप से संचालन करने के, लिए भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से विभिन्न समितियों का गठन किया है समिति-
मीडिया- संयोजक -अनुराग अग्रवाल, सदस्य- अमरजीत सिंह छाबड़ा, उमेश घोरमोडे।

रायपुर नगर निगम एवं माना नगर पंचायत घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) समिति-संयोजक श्रीचंद सुंदरानी, सदस्य- जयंती पटेल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सूर्यकांत राठौर, रमेश ठाकुर।

प्रचार प्रसार समिति (सामग्री)-संयोजक- छगन लाल मुंदड़ा, सदस्य- श्याम सुंदर अग्रवाल, नवीन शर्मा, श्याम चावला, राजीव मिश्रा, राजेश पाण्डे, असगर अली, आशीष अग्रवाल, मनोज खुडिय़ा।

चुनाव कन्ट्रोल रूम- संयोजक- जयंती पटेल, सदस्य- राजीव मिश्रा, के.के. चन्द्राकर।

चुनाव सभा समिति-संयोजक- अवधेश जैन, सदस्य- रघु चन्द्राकर, अजगर अली, सुनील कुकरेजा।

बैठक में श्री मुकेश शर्मा जी बजरंग खंडेलवाल जी राजीव मिश्रा जी ओंकार बैस जी सत्यम दुआ जी योगी अग्रवाल जी भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *