रायपुर। बिलासपुर की 9 साल की बच्ची के दुष्कर्म के विरोध मे आज सर्व सेन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है पिछले हप्ते बिलासपुर मे मासूम बच्ची अनाचार की शिकार हो गयी जिसे लेकर समाज में जबरदस्त गुस्सा है। जगह जगह सेन समाज प्रदर्शन के जरिये विरोध जता रहे है। 12 दिसंबर को सभी सेलून व्यवसायी बस्तर संभाग बंद करने का आव्हान किये हैं। आज राजधानी में प्रदेश पदाधिकारीयो की सामाजिक बैठक आहूत की गयी थी जिसमे समाज के प्रदेश अध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास के नेतृत्व मे सामाजिकजन ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर बच्ची के परिवार को मुआवजा देने की मांग की।प्रतिनिधि मंडल मे पुनीत सेन , आशुतोष श्रीवास विनोद सेन,विनोद सेन, खम्मन लाल शांडिल्य,धनसिंग सेन, भगवानीराम शांडिल्य, लक्षमीनारायण सेन,रंजीत उमरे, विमल श्रीवास,राधेश्याम सेन, बीएल श्रीवास समेत प्रदेश के प्रतिनिधि शरीक हुए।