नेशनल हाइवे में किया चक्काजाम, नहीं थम रहा किसानों का आक्रोश, अब धान खरीदी बंद करने की दी चेतावनी

नेशनल हाइवे में किया चक्काजाम, नहीं थम रहा किसानों का आक्रोश, अब धान खरीदी बंद करने की दी चेतावनी

मुंगेली। धान खऱीदी को लेकर किसानों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को जिले के लोरमी में किसानों ने धान खरीदी की नई नीति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. वहीं आज फास्टरपुर थाना क्षेत्र के सबसे बड़े धान खरीदी केंद्र में किसानों का गुस्सा फुट पड़ा और सैकड़ों किसान कवर्धा-मुंगेली मुख्यमार्ग पर पिछले दो घण्टे से चक्काजाम कर जमकर प्रदर्शन किया.

नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की. किसानों का आरोप है कि सिंगापुर उपार्जन केंद्र में एक दिन में 1900 बोरी से ज्यादा धान की खरीदी एक दिन में नहीं की जा रही है जबकि इस केंद्र में 1200 किसान पंजीकृत हैं. ऐसे में ढाई माह के भीतर सभी किसानों की धान की खरीदी हो पाना संभव नहीं है. किसानों का यह भी आरोप है कि कई नए किसानों का पंजीयन आवेदन देने के बाद भी नहीं किया गया है और अधिकतर किसानों के पंजीकृत रकबे में भी कटौती की गई है, जिसके चलते वो लोग वास्तविक रकबे के हिसाब से धान नहीं बेच पा रहे हैं.

इधर किसानों के द्वारा चक्काजाम की ख़बर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मचा गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों के द्वारा लगातार किसानों को समझाइश दी गई लेकिन आक्रोशित किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे. किसानों ने अफसरों को दो टूक शब्दों में कहा दिया है कि उनकी मांगो को अनसुना किये जाने पर कल से इस समिति केंद्र में धान खरीदी बन्द कर दी जाएगी.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *