भाजपा प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव को कालीमाता वार्ड में मिल रहा जनता का समर्थन
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता संजय श्रीवास्ताव को इस बार कालीमाता वार्ड से पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है, और कांग्रेस की और से अमितेश भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है,
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश भारद्वाज इस वार्ड के लिए एक नया चेहरा है जबकि बीजेपी प्रत्याशी संजय श्रीवास्ताव इस क्षेत्र से पहले भी वार्ड पार्षद रह चुके है,और उनको वार्ड के लोग काफी अच्छे तरीके से जानते है,उनके द्वारा वार्ड में किये गए विकास कार्य को भी जनता जानती है और इस दफा संजय श्रीवास्ताव सिर्फ पार्षद पद के लिए ही नहीं बल्कि वो इस बार महापौर के लिए चुनाव लड़ रहे है, आपको बता दें की भारतीय जनता पार्टी ने संजय श्रीवास्ताव को रायपुर से महापौर का प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने प्रमोद दुबे को अपना प्रत्याशी बनाया है..
अगर वार्ड की बात की जाएं तो यहाँ बीजेपी नेता संजय श्रीवास्ताव की काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है,और उनका सभी धर्मो के लोगों की अच्छी पकड़ भी है,और वो जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसको जल्द पूरा कराने का आश्वासन भी दें रहे है, और वार्ड की जनता भी उन्हें पूरा समर्थन दे रही है..
आपको बता दें कि परिसीमन के बाद दो वार्ड को एक कर दिया गया है जिसमे परिसीमन से पूर्व एक वार्ड में बीजेपी का कब्ज़ा था तो दुसरे वार्ड में कांग्रेस का कब्ज़ा था अब जब परिसीमन के बाद वार्ड बना तो इस वार्ड का नाम कालीमाता वार्ड हो गया है जो कि वार्ड क्रं 11 है, जिस वार्ड में बीजेपी का कब्ज़ा था वह से प्रमोद साहुं पार्षद थे,और जो शक्ति नगर का एरिया था उसपर दिशा धोतरे का कब्ज़ा था,जबकि इसके पूर्व वार्ड 29 में बीजेपी से संजय श्रीवास्ताव पार्षद रह चुके है..