नगरीय निकाय चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक संपन्न…..सभी सदस्यों के सुझाव होंगे शामिल
रायपुर/08 दिसंबर 2019।नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जो घोषणा पत्र समिति के संयोजक भी है। उन्होने आज घोषणा पत्र समिति की बैठक ली और उपस्थित सदस्यों से विचार विमर्श किया। लिखित में सुझाव भी लिये और उन्हें घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कही। नगरीय निकाय चुनाव का घोषणा पत्र पूरी तरह से प्रभावशाली होगा। 2018 के घोषणा पत्र में राज्य सरकार की 10 माह की उपलब्धियां एवं विधानसभा चुनाव में किये गये वादों को शामिल करते हुये घोषणा पत्र प्रदेश की शहरी विकास के लिये बहुत जल्द समर्पित किया जायेगा। घोषणा पत्र समिति में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, महामंत्री एवं संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री सुभाष शर्मा, मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, महापौर देवेन्द्र यादव, स्वपनील उपाध्याय, विकास चोपड़ा, सेवक सिंह, अजीत लकड़ा, किरणमयी नायक, रविन्द्र सिंह, महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा उपस्थित थे।