अधिकारी-कर्मचारी गांवों के विकास कार्यों को बढ़ावा दें: श्री सुब्रत साहू……….प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने बनचरौदा गौठान की गतिवधियों का किया अवलोकन 

अधिकारी-कर्मचारी गांवों के विकास कार्यों को बढ़ावा दें: श्री सुब्रत साहू……….प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने बनचरौदा गौठान की गतिवधियों का किया अवलोकन 
रायपुर, 3 दिसम्बर 2019/ छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू ने आज रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के बनचरौदा गौठान का मुआयना किया और यहां संचालित गतिवधियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे ‘‘नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी’’ के तहत् ऐसे कार्यांे को बढ़ावा दे, जो गांव के विकास के साथ-साथ वहां के ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने में सहायक बनें।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के स्वावलंबन के लिए ‘नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी ’’ योजना का शुभारंभ किया गया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आए सुधार में एक जीता जागता जीवंत उदाहरण रायपुर जिले का ग्राम बनचरौदा है। इस ग्राम पंचायत में बने गौठान को देखने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ यहां आयें। मुख्य सचिव श्री आर.पीे.मण्डल ने ना केवल इसे प्रदेश भर के लिये आदर्श गौठान बताया बल्कि अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि वे समय निकालकर इसका अवलोकन करें।
इसी तारतम्य में प्रमुख सचिव श्री साहू ने आज भ्रमण के दौरान गौठान संचालन समिति के सदस्यों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सरपंच श्री कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि गांव के खाली पड़े 3.5 एकड़ भूमि में यहां गौठान बनाया गया है। यहां पहले से वृक्ष मौजूद थे जोयहां आने वाले पशुओं के लिये छाया देने का कार्य किया। गौठान बनने के बाद यहां सोलर चलित एक ट्यूबवेल लगाया गया। पशुओं को पानी पीने के लिय जगह-जगह कोटना बनाये गये। पशुओं के गोबर से खाद बनाने के लिये नाडेप टंकी और वर्मी कम्पोस्ट टंकी बनायी गई। पशु चारे के लिए एजोला टैंक बनाया गया। पशुओं को सुरक्षित कैम्पस देने के लिए चारो ओर फेंसिंग और सीपीटी एवं डब्ल्यूएटी का घेरा बनाया गया। इनके बीच हल्दी, फूल एवं फलदार वृक्ष लगाए गए हैं। गौठान के भीतर पशु उपचार के लिए ट्रेविश लगाया गया और चरवाहा घर की व्यवस्था भी की गयी।
प्रमुख सचिव ने गौठान के समीप बनाये गये चारागाह और बाड़ी का अवलोकन भी किया। यहां उपलब्ध 12 एकड़ की जमीन की 7 एकड़ की भूमि को गांव के चारागाह और 5 एकड़ में बाड़ी विकसित की गयी है। चारागाह में एक अन्य ट्यूबवेल भी स्थापित किया गया है और यहां पशुओं के लिए नेपियर घास, चरी, बर्सीम आदि लगाकर हरा चारा की व्यवस्था की गयी है। महिला ग्राम संगठन सहायिका श्रीमती टिकेश्वरी चन्द्राकर ने बताया कि यहां 5 एकड़ सिंचित क्षेत्र में दो महिला समूहों द्वारा सब्जी बाड़ी का कार्य किया जा रहा है। मनरेगा के माध्यम से एक छोटी डबरी का निर्माण भी किया गया है, जिसमें महिला समूह द्वारा रोहु, कतला, मृगल प्रजातियों की मछली का पालन किया जा रहा है। यहां गैंदा, रजनीगंधा के फूल का उत्पादन भी किया जा रहा है।
श्री सुब्रत साहू ने वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण की 12 इकाईयों का अवलोकन किया। गांव के मवेशियों को यहां प्रतिदिन सुबह चरवाहों द्वारा लाया जाता है और जो उनके डे-केयर सेंटर की तरह कार्य करता है। वर्तमान में गाय के गोबर और मूत्र का उपयोग वर्मी कम्पोस्ट और जैविक दवाई बनाने में होने लगा है। गोबर से दीये, गमला अन्य सामान बनाने वाली महिला स्व-सहायता समूहों की ख्याति इतनी अधिक बढ़ी है कि इस बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक उनके दीये हाथों-हाथ बिके और एडवांस बुकिंग की गयी। पहले ही दिवाली त्यौहार में तीन लाख रूपये के दीये महिलाओं ने बेचे। गोबर से यहां  गैस उत्पन्न करने और इनसे चाप कटर, मोबाईल चार्जर, धान कुटाई मशीन, थ्रेसर संचालित करने का कार्य किया जाता है।
यह भी उल्लेखनीय उपलब्धि है कि विभिन्न प्रशिक्षणों, मार्गदर्शन तथा बिहान योजना द्वारा वित्तीय सहयोग से गांव की महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार का ऐसा माध्यम मिला है जिन्हांेने उनकी जिंदगी में आश्चर्यजनक बदलाव ला दिया है। महिला समूहों द्वारा यहां बेल्वेट कोटेड पेंसिल एवं पेन बनाने, मुर्गीपालन करने, साबुन निर्माण, अगरबत्ती निर्माण करने एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के कैंटीन संचालन का कार्य भी किया जा रहा है। राष्ट्रीय बेम्बू मिशन द्वारा महिला समूहों द्वारा गांव में बहुतायत से उपलब्ध पत्तों से दोना बनाने और बांस शिल्प का कार्य भी किया जा रहा है। श्री सुब्रत साहू ने यहां अजोला टैंक, राईस मिल, पल्वराईजर मशीन, पैलेट निर्माण मशीन, टपक सिंचाई के साथ निर्माणाधीन बायोगैस संयंत्र का भी अवलोकन किया। भेंट के समय महिलाओं ने बताया कि उन्हें अब अच्छी खासी आमदानी हो रही है

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *