कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सांसद साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बोला हमला ……भाजपा साध्वी प्रज्ञा को तत्काल पार्टी से करें बाहर,
रायपुर. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि नाथूराम गोडसे भाजपा के मिजाज में उतरे हुए हैं. तो कितना भी वे कह दें कि साध्वी ने माफी मांग लिया है, तो यह कई बार हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन को भी अगर टटोलें तो वहीं मिलेगा.
उन्होंने कहा कि जो नाथूराम गोडसे को महिमा मंडित करते हैं, उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने यह बयान शुक्रवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में दिया. बता दें कि वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे हैं. यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे.
दिग्वजिय सिंह ने धान खरीदी के मुद्दे पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि धान का उचित मूल्य पाना किसानों का हक है, उन्हें मिलना चाहिए. केंद्र सरकार बहुत गलत व्यवहार कर रही है. जो केंद्र सरकार का रेट है, वह तो मिलना ही चाहिए.
सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी
सावरकर का सम्मान करते हैं, पहले उन्होंने देश की आजादी के लिए काफी योगदान दिया है. लेकिन बाद में जब कलापानी की सजा दी गई तो उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांग ली.
जीडीपी पर सरकार जवाब नहीं देती
देश के गिरते हुए जीडीपी पर दिग्विजय ने मोदी सरकार पर कसा तंज. कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को संभाल नहीं पा रही है. संसद में भी हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं देना चाहता. महाराष्ट्र में सरकार में शामिल होने पर कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम सेट किए जाएंगे.