ट्रंप के बयान से सहमा बाजार, सेंसेक्स 362 अंक टूटकर बंद
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 362.92 अंक टूटकर 38,600 अंक पर जबकि निफ्टी 114 अंक लुढ़ककर 11,598.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा तक टूट गया. दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता टूटने की आशंका से बाजार में बिकवाली का सिलसिला चला, जिसका सेसेक्स और निफ्टी में असर दिखाई दिया.
क्यों बना यह माहौल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को चीन से आयातित वस्तुओं पर शुल्क दर बढ़ाने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने यह बात ऐसे समय कही है जब चीनी प्रतिनिधिमंडल शुल्क मामले को सुलझाने के लिये बुधवार को वाशिंगटन में बातचीत शुरू करने वाला है. इस बैठक का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध का समाधान ढूंढना है ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था की चिंताओं को दूर किया जा सके. लेकिन इससे पहले ट्रंप के बयान ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वजह से दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका है.