बिलासपुर में चली गोली..! उस्लापुर स्टेशन के आगे घटना..हम हर पहलू की जाँच कर रहे
रायपुर 29 नवंबर 2019। अपोलो में दाखिल कराए गए इंजीनियर कॉलेज के छात्र के बयान ने पुलिस को उलझा कर रख दिया है। अपोलो में भर्ती कराया गए युवक का दावा है कि, वह अपनी महिला मित्र के साथ उस्लापुर स्टेशन के थोड़ा आगे से लौट रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने तमंचा दिखा कर धमकाने की कोशिश की, जब युवक ने विरोध किया तो अज्ञात हमलावर ने गोली चला दी। युवक के कंधे पर गोली लगी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम विश्वजीत परिडा है, जो कि चौकसे कॉलेज में इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता है। युवक जिस महिला मित्र के साथ था, उसे लेकर जानकारी यह है कि, वह इंजीनियरिंग कॉलेज की ड्रॉप आउट है।
युवक युवती को लेकर यह खबरें है कि, दोनों ने कोई नीजि पार्टी आयोजित की थी, जिसमें वे दो हा शामिल थे,जिसके बाद जबकि वे लौटने लगे तो यह घटना हुई।
कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने “ गोली चलाए जाने की घटना युवक ने बताई है, हम हर पहलू की जाँच कर रहे हैं,युवक को अपोलो दाखिल कराया गया है,जहां उसका उपचार जारी है, सिविल लाईंस थाने में 307 का अपराध दर्ज किया जा रहा है.. “
घटना को लेकर पुलिस पतासाजी कर रही है, लेकिन पुलिस को घटना को लेकर बताए जा रहे ब्यौरे को लेकर प्रारंभिक विवेचना में विरोधाभासी तथ्य मिले हैं।
जिस खंडहरनुमा स्थल पर यह कथित पार्टी आयोजित थी, पुलिस को वहाँ से बीयर की उपयोग की हुई बोतलें बरामद हुई हैं।