हवाई सुविधा जन आंदोलन अखंड धरना 33वें दिन एफईसीआई व डिसाईपल्स आफ क्राईस्ट चर्च बिलासपुर धरने पर बैठे……….रायपुर में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क की घोषणा, बिलासपुर एयरपोर्ट पर अभी भी चुप्पी

हवाई सुविधा जन आंदोलन अखंड धरना 33वें दिन एफईसीआई व डिसाईपल्स आफ क्राईस्ट चर्च बिलासपुर धरने पर बैठे……….रायपुर में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क की घोषणा, बिलासपुर एयरपोर्ट पर अभी भी चुप्पी

बिलासपुर 27 नवम्बर 2019/हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 33 वें दिन क्रिश्चन समाज के सदस्य एफईसीआई – फेडरेशन आफ इवेन्जीलिकल चर्चेस आफ इंडिया व डिसाईपल्स आफ क्राईस्ट चर्च बिलासपुर के बैनर पर धरने पर बैठे।
अखण्ड धरना आंदोलन में आज की सभा को संबोधन देते हुए संगठन के अध्यक्ष अलेक्जेन्डर पॉल ने बिलासपुर से चलने वाले1988 के वायुदूत हवाई सेवा को याद करते हुये कहा कि अगर वायु सुविधा बिलासपुर को जारी रहती तो आज हमारा एयरपोर्ट रायपुर की टक्कर का एयरपोर्ट होता। उन्होंने जन संघर्ष के माध्यम से पुनः बिलासपुर के लिए सम्मान और विकास हासिल करने की बात कही। सभा को संबोधित करते हुये क्रिश्चन समाज से बिलासपुर से डिसाईपल्स आफ क्राइस्ट चर्च के पास्टर अभिनव पाल ने बिलासपुर की उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि बिलासपुर को अपना पुराना आंदोलन करने की आदत को फिर से जगाना होगा, क्योकि बिना लडे हमे कुछ भी नहीं मिलता है। आज की सभा में समाज के ही ओर से एक और पास्टर रामशरण सूरज ने धरना स्थल पर ईश्वर की आराधना की और यह कहा कि ईश्वर की सच्ची आराधना से वह दिन दूर नहीं जब बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सुविधा हमें मिला करेगी।
समाज की महिला नेत्रियों सुश्री शालिनी सिंह ओैर सुश्री ज्योत्सना पॉल ने जोशीला व्यक्तव्य देते हुये हर स्तर से जायज मांग होने के बावजूद बिलासपुर एयरपोर्ट न होने को दुर्भाग्यजनक बताया और घोषणा की कि क्रिश्चन समाज बिलासपुर हर तरह के आंदोलन में समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने के लिए तैयार है। सभा में आशीष दास ने बिलासपुर जिले की पीडा का वर्णन करते हुये कहा कि हजारों करोड रूपये का राजस्व यहां से लेने के बाद भी हमारे हिस्से सिर्फ उपेक्षा ही आती है। हवाई सुविधा सीधे-सीधे केन्द्र सरकार का विषय है और इस हेतु उसे ही आगे बढकर पहल करनी होगी। सभा को डॉ. रत्नेश कुमार, अर्जितराज पॉल, असीम दास, विनोद कुमार दास, संजय डी सिंह, विरेन्द्र सारथी, श्रीमती शालिनी हारून, श्रीमती सपना सारथी, श्रीमती सुमित्रा सूरज, शैलेश हारून, आशिष दास, धर्मेन्दर कुमार, अशोक कुमार अरोरा, डेनियल सूरज, सुश्री ममता नायडू, मधु बाला अग्रवाल, राजेन्द्र सारथी, राकेश बंजारे, संदीप जायसवाल, संध्या तिवारी, रत्नेश कुमार, वैभव कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
आज आंदोलन में अशोक भण्डारी, महेश दुबे-टाटा, रामशरण यादव, केशव गोरख, बद्री यादव श्ेख अल्फाज-फैजू, ओमप्रकाश गुप्ता, कप्तान खान, गोपाल दुबे, धर्मेश शर्मा, समीर अहमद, प्रमोद नायक, नवीन वर्मा, अनिल शुक्ला, भुवनेश्वर शर्मा, अशोक अरोरा, अजीत सिंह अरोरा एवं सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल हुये।
धरना आंदोलन के 34वें दिन 28 नवम्बर को मसीही समाज बिलासपुर के प्रतिनिधि धरने पर बैठेगें।

रायपुर में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क की घोषणा, बिलासपुर एयरपोर्ट पर अभी भी चुप्पी

समिति ने आज आचारसंहिता लागू होने के बावजूद रायपुर में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क की घोषणा किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि आंदोलन के 33 दिन बाद भी बिलासपुर एयरपोर्ट के बारे में कोई भी सार्थक घोषणा न होना अत्यन्त खेदजनक है। छत्तीसगढ के विकास का अर्थ रायपुर ही होकर रह गया है और अन्य 26 जिले विशेषकर उत्तर छत्तीसगढ के बारे में पूरी तरह उदासीनता बरती जा रही है। समिति ने मांग की कि बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 100 एकड भूमि का आबंटन और रू 150 करोड प्रदाय करने की वचनवद्धता की तुरंत घोषणा की जानी चाहिए।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *