विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष कालिदास कोलंबकर ने विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई…….उद्धव ठाकरे अब 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
मुंबई। महाराष्ट्र में एक महीने से चल रहे सियासी नाटक के बाद आखिरकार आज बुधवार को महाराष्ट्र में विधानसभा का विशेष सत्र जारी है.इससे पहले एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया. वहीं विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष कालिदास कोलंबकर ने विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर कोलाम्बकर को मंगलवार शाम अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया.
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक पद की शपथ ले ली है. इसी के साथ अब सभी विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. फडणवीस के बाद छगन भुजबल, अजित पवार, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट समेत अन्य विधायकों ने शपथ ली.
जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे अब 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जबकि पहले बताया गया था कि वह 1 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं.