छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन :बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने अजय चंद्राकर को विधानसभा में सवाल उठाने पर मिली जान से मारने की धमकी का मामला उठाया
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने अजय चंद्राकर को विधानसभा में सवाल उठाने पर मिली जान से मारने की धमकी का मामला उठाया।
विधानसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्यमंत्री को जांच के दिए निर्देश। मामले को लेकर सदन में विपक्ष ने हंगामा किया।
इस पर आसंदी ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री पता करवाए ऐसा क्या हुआ है पूरी जानकारी दे और उचित सुरक्षा मुहैया कराए। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि आखिर ये प्रदेश किस ओर जा रहा है। विधायक जनहित के मुद्दे न उठाएं तो कहा जाएं। इस तरह के मामले अगर प्रदेश में आने लगे है तो हम कहां जाएंगे।
संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि इस सदन के हर एक विधायक की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। अजय चंद्राकर इस सदन के वरिष्ठ सदस्य है, कोई नए सदस्य भी है तो उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।विधानसभा में बिना किसी डर के सवाल पूछे जाएंगे। उस व्यक्ति को ट्रेस किया गया है, उसकी गिरफ्तारी भी हुई है। ये मामला बहुत गंभीर है।