हवाई सुविधा जन आंदोलन अखंड धरना 32वें दिन सेन्ट्रल बेंगॉली एसोसिएशन धरने पर बैठा…..मौन रैली में उमडे जनसैलाब ने हवाई सेवा की मांग बुलंद की

हवाई सुविधा जन आंदोलन अखंड धरना 32वें दिन सेन्ट्रल बेंगॉली एसोसिएशन धरने पर बैठा…..मौन रैली में उमडे जनसैलाब ने हवाई सेवा की मांग बुलंद की

बिलासपुर 26 नवम्बर 2019/हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 32 वें दिन सेन्ट्रल बेंगॉली एसोसिएशन समाज धरने पर बैठा। इसके साथ ही आज समिति के सदस्यों में अब तक आंदोलन में भाग ले चुके सभी सदस्यों से संपर्क कर कल होने वाली मौन रैली को सफल बनाने के लिए भागीदारी करने की अपील की।
आज की सभा को संबोधित करते हुये बेंगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष एम.एन.चटर्जी ने कहा कि बिलासपुर में पिछले 100 साल से रेल्वे और कोल इंडिया हजारों करोड रूपये की आय अर्जित कर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को दे चुके है लेकिन बिलासपुर के साथ अन्याय ही हो रहा है। एसोसिएशन के सचिव तरूण विष्वास ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि बिलासपुर में हवाई सुविधा में न होने से उन जेसे बहुत से लोगो को सीधा नुकसान हो रहा है। क्षेत्र रोजगार एवं व्यवसाय में पिछडता जा रहा है। धरने में आज रिटायर्ड पायलट व नामदेव समाज से वरिश्ठ नागरिक षिव षंकर वर्मा ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट में सारी बुनियादी सुविधाएं है और नागरिक उड्डयन विभाग का ऐसा कोई नियम नही है जो बिलासपुर हवाई अडडे के खुलने में रूकावट करे। वरिश्ठ नागरिक अषोक रंजन षर्मा ने हवाई अड्डा बिलासपुर न होने के कारण दो-दो साल तक पुत्र से न मिल पाने की व्यथा सुनाई। सभा को सुदीप दत्ता, अमित चक्रवर्ती, तुसार तिवारी ने भी संबोधित किया। बेंगाली ऐषोसियेसन की ओर से एमएन चक्रवर्ती ,आरएन चक्रवर्ती, अषोक गुहा, तरूण विष्वास, षुभदेव डे, अनुप कुमार डे, उत्पल साह, बीएन बोस, एचके घोश भी धरने में षामिल हुये।


27 नवम्बर 33वें दिन क्रिष्चन समाज बिलासपुर के प्रतिनिधि धरने पर बैठेगें।

मौन रैली को मिली जबरदस्त सफलता
आज षाम 5.00 बजे अहिंसात्मक आंदोलन के प्रणेता महात्मा गांधी की प्रतिमा से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मौन रैली नेहरू चौक के लिए प्रारंभ हुई। इस रैली के लिए युवाओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों में भाग लेने के लिए जबरदस्त उत्साह था। यही नहीं मौन रेली में भाग लेने पंडरिया, तखतपुर, सीपत, बिल्हा, मस्तूरी, चकरभाठा बोदरी के प्रतिनिधि भी बिलासपुर गांधी चौक पहुंचे।
हजारों की संख्या में मौजूद जनसमूह के एक बाजू में बंधी हुई काली पट्टी मौन रैली में भी आक्रोष को चीख कर बयांन कर रही थी। इसके अलावा करीब 200 तख्तियों में बिलासपुर में हवाई सुविधा लेने और अन्याय न सहने संबंधी नारे लेकर उठे हुये हाथ केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को नींद से जगाने के लिए पर्याप्त थे। मौन रैली में सबसे आगे बैनर लेकर बिलासपुर षहर की महिलाओं का एक बडा समूह चल रहा था। प्रमुख सामाजिक संगठनों में बिलासपुर प्रेस क्लब, लायंस क्लब, सिंधी समाज, कसौधन वैष्य समाज, कायस्थ समाज, स्वर्णकार समाज, पंजाबी समाज, बिलासपुर मर्चेन्ट एषोसियेसन, बेंगाली ऐषोसियेसन, ईसाई समाज, क्रिकेट संघ बिलासपुर, सरकण्डा युवा संघ, साहू समाज, कास्ट एण्ड एकाउन्टेन्ट एषोसियसन, एसईसीएल पेन्सनर्स संघ, गुरू घासीदास विष्व विद्यालय छात्र संघ, सतनामी समाज, सूर्यवंषी समाज, आदर्ष युवा मंच, विष्वास पैनल एसबीआर कॉलेज, मुस्लिम समाज, छ.ग. लघु उद्योग संघ आदि ने मौन रैली मे भागीदारी की। इसके साथ-साथ बिलासपुर षहर के कई गणमान्य नागरिकों ने स्वस्फूर्त अपना समर्थन रैली में आकर प्रदान किया।
उत्साह के साथ प्रारंभ हुई रैली के कारण मुख्य बाजार में ट्रेफिक जाम की स्थिति कई बार निर्मित हुई। जूना बिलासपुर में एक एम्बुलेन्स को रास्ता देने के लिए पूरी रैली ने मर्यादित व्यवहार दर्षा कर एक तरफ हटकर उसे रास्ता दिया। समिति के सदस्यों ने जिम्मेदारी के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में पूरी मेहनत की। बाजार में जैसे-जैसे रैली आगे बढती गयी, उसमें और भी नागरिक साथ जुडने लगे। राघवेन्द्र राव सभा भवन स्थित धरना स्थल तक लगभग तीन किलोमीटर पूरा हो जाने के बाद भी लोगो के जोष खरोष में कोई कमी नही आयी और उसी तेजी से पूर्व निर्धारित गन्तव्य स्थल नेहरू चौक तक भारी संख्या में जनसमूह मौन रैली के रूप में पहुंचा। यहां कलेक्टर बिलासपुर के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट श्री टण्डन को समिति के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा सौंपा गया। इस ज्ञापन में रनवे विस्तार के लिए 100 एकड भूमि और तुरंत हवाई सुविधा प्रारंभ करने के लिए आवष्यक धनराषि का आबंटन किये जाने की मांग की गयी है।
मौन रैली के समारेह के पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया और साथ ही यह घोशणा की कि अखण्ड धरना पूर्व की तरह जारी रहेगा और वायु सुविधा मिलने तक निरंतर यह धरना बिलासपुर का आंदोलन चलता रहेगा।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *