व्यापारियों ने सीएम भूपेश बघेल का किया स्वागत, बरसाए गए ड्रोन से फूल,

व्यापारियों ने सीएम भूपेश बघेल का किया स्वागत, बरसाए गए ड्रोन से फूल,

रायपुर। सराफा एसोसिएशन के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभूतपूर्व स्वागत किया है. उनके लिए व्यापारियों ने रेड कार्पेट बिछाया, जिसमें सीएम चल रहे थे, तब उनके ऊपर ड्रोन से फूल बरसाए गए. आसमान से फूलों की बारिश का नाजारा देखते ही बन रहा था. सीएम भूपेश का व्यापारियों ने यह भव्य स्वागत जेम्स एन्ड ज्वेलरी पार्क बनाने की मंजूरी की वजह से किया है. कारोबारियों इस जेम्स एन्ड ज्वेलरी पार्क को मध्य भारत का सबसे बड़ा पार्क बताया है, जिससे उनको बड़ा फायदा भी होगा.

दरअसल राजधानी में जेम्स एन्ड ज्वेलरी पार्क बनाने की मंजूरी के बाद सराफा एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में सदर बाजार से महावीर भवन तक रेड कार्पेट बिछाया. जहां से पैदल गुजरने के दौरान सराफा व्यापारियों ने सीएम का ड्रोन से फूल बरसाकर स्वागत किया.  राज्यगीत अरपा पैरी की धार, प्रतीक चिन्ह और पगड़ी पहनाकर भूपेश का सम्मान भी किया. इस दौरान सीएम के साथ महापौर प्रमोद दुबे समेत कई नेता मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी तक जेम्स एंड ज्वेलरी में हम लोगों की निगाहे मुंबई सूरत और कलकत्ता तक जाती थी, लेकिन ये चौथा और सबसे बड़ा केंद्र हमारा रायपुर में बनेगा. व्यापारियों ने हमसे मिलकर 10 मांग रखी थी, हमने सभी 10 मांगें पूरी की है. यहां का जेम्स एंड ज्वेलर देश ही नहीं दुनिया का भी ध्यान खिंचेगी. 10 लाख स्क्वेयर फ़ीट की जमीन में 10 मंजिला इमारत और 2 हजार दुकानें निकलेगी. एक ऐसी चीज निर्मित हो रही है जिससे छत्तीसगढ़ का नाम पूरी दुनिया में भी होगा.

उन्होंने कहा कि आज जिस तरीके से आत्मीय स्वागत हुआ उससे मैं अभीभूत हूं. कलकत्ता अधिकारियों को भेजा गया है वहां की जेम्स एन्ड ज्वेलरी पार्क का अध्ययन करेंगे. इसके बाद मुम्बई भी भेजा जाएगा. यहां की जेम्स एन्ड ज्वेलरी पार्क में हर सुविधाओ का ध्यान रखा जाएगा.

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि मध्य भारत का सबसे बड़ा जेम्स एन्ड ज्वेलरी पार्क बनने जा रहा है. इसके लिए सभी व्यापारी बहुत खुश है. इस मांग के लिए मुख्यमंत्री से 13 तारीख को मुलाकात की थी और 15 पंद्रह तारीख को ही उन्होंने इसे कैबिनेट के रखा. मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ा दिल दिखाया है. इस पार्क के बनने से राजस्व में वृद्धि होगी. व्यापारियों को बहुत बड़ा फायदा होगा.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *