अंतागढ़ टेपकांड मामले में वॉइस सैंपल को लेकर हाईकोर्ट ने अजीत जोगी, अमित जोगी, मंतूराम और पुनीत गुप्ता को नोटिस जारी की है. नोटिस में 15 दिन में जवाब देने का निर्देश दिया है
बिलासपुर. अंतागढ़ टेपकांड मामले में वॉइस सैंपल को लेकर हाईकोर्ट ने शासन की याचिका पर जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी, अमित जोगी, मंतूराम और पुनीत गुप्ता को नोटिस जारी की है. नोटिस में सभी को 15 दिन में जवाब देने का निर्देश दिया है.
अंतागढ़ टेपकांड मामले पर एसआइटी ने पांचों से वाइस सैंपल की मांग की थी, लेकिन इस मामले में लीना अग्रवाल की विशेष अदालत ने शासन की अपील खारिज कर दी थी. जिसके खिलाफ शासन ने हाईकोर्ट में रिवीजन फाइल किया था.
मामले में हाईकोर्ट की जस्टिस शरद गुप्ता की बेंच ने पांचों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब पेश करने के निर्देश दिए है.