एनसीपी के शीर्ष नेताओं के साथ अजित पवार की बैठक शुरू…..अजित पवार एक बार फिर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मिलने के लिए उनके निवास पर पहुंचे … क्या अजित पवार फिर से एनसीपी में लौटने वाले हैं…क्या वो इस्तीफा देने के लिए वहां पहुंचे हैं या फिर कल फ्लोर टेस्ट की रणनीति तैयार की जायेगी
मुंबई/26 नवंबर 2019। रातों रात NCP से पाला बदलकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले अजित पवार क्या एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में चर्चा पूरजोर है कि अजित पवार से एक बार फिर NCP ने संपर्क साधने की कोशिश की है। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले लगातार अजित पवार के संपर्क में है। सुप्रिया सुले के जरिये अजित पवार की शरद पवार से बातचीत हो सकती है और फिर उसके बाद पूरा का पूरा समीकरण बदल सकता है।
खबर आ रही है कि एक खास जगह पर एनसीपी के शीर्ष नेताओं के साथ अजित पवार की बैठक शुरू हो गयी है। उनके साथ छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद हैं। हालांकि बैठक के बाद अजित पवार एक बार फिर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मिलने के लिए उनके निवास पर पहुंचे हैं। इसी बीच अब चर्चा गरम हो गयी है कि क्या अजित पवार फिर से एनसीपी में लौटने वाले हैं…क्या वो इस्तीफा देने के लिए वहां पहुंचे हैं या फिर कल फ्लोर टेस्ट की रणनीति तैयार की जायेगी।
हालांकि इसके संकेत कल से ही मिलने लगे थे। अजित पवार ने अभी तक उप मुख्यमंत्री पद का चार्ज नहीं लिया है। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रम से भी देवेंद्र फड़णवीस के साथ वाली कुर्सी से अजित पवार गायब थे। संविधान दिवस के कार्यक्रम के अलावे श्रद्धांजलि सभा से भी अजित पवार नदारद रहे।
इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से महज 30 घंटे का फ्लोर टेस्ट के लिए मोहलत मिला है, जिसके बाद अब अजित पवार के पास खेमे में लौटने के अलावे और कोई चारा मिलता नहीं दिख रहा है।