कांग्रेस आज राज्यपाल महोदय को सौपेगी प्रधानमंत्री मोदी के नाम प्रदेशभर के किसानों के आग्रह पत्र
रायपुर/25 नवंबर 2019। केंद्र की मोदी सरकार से केंद्रीय पूल में राज्य के किसानों द्वारा उपार्जित धान का चावल खरीदने एवं धान खरीदी पर बोनस की अनुमति की मांग को लेकर प्रदेश के किसान व्यापारी एवं आमजनता ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम जो पत्र प्रेषित किए हैं, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पहुंच चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कांग्रेसजन 26 नवंबर 2019 को सुबह 11 बजे राजीव भवन से राजभवन जाकर प्रधानमंत्री के नाम आए पत्रों को राज्यपाल महोदय से भेंट कर सौंपेंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के देश की पहली राज्य सरकार है जो किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने उनके उपज का 2500 रू. दाम दे रही है, जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों में खुशहाली है। छत्तीसगढ़ के किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के 10 महीने के जनहितैषी फैसले से मजबूत हुए है। किसानों ने प्रधानमंत्री जी से मांग किया है कि किसानों की आय दुगुनी करने निरन्तर प्रयत्नशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को प्रोत्साहित किया जाये। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक प्रदेश भर से प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम आये किसानों के 16,30,050 पत्र से स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार के द्वारा सेंट्रल पुल में चाँवल लेने पूर्व के नियम में फेरबदल किये जाने से प्रदेश के सभी वर्गों में भारी आक्रोश है। छत्तीसगढ के किसानों के साथ सभी वर्गो ने प्रधानमंत्री जी से छत्तीसगढ़ को पूर्व में मिले सेंट्रल पुल में चाँवल खरीदने की नियम में छूट को यथावत रखने की मांग पत्र के माध्य्म से किया है। पत्रों के आने का सिलसिला जारी है।