प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 59वें संस्करण के जरिये संबोधित किया……… गूगल ने उनकी पढ़ने-लिखने की आदत बिगाड़ दी है
दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 59वें संस्करण के जरिये संबोधित किया। इसमें उन्होंने कई मुद्दों को उठाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वे पहले काफी किताबें पढ़ा करते थे लेकिन गूगल ने उनकी पढ़ने-लिखने की आदत बिगाड़ दी है क्योंकि इस सर्च इंजन पर हर चीज का रिफरेंस मिल जाता है।
पीएम ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि मेरी रुचि हमेशा किताब पढ़ने में रही है। जबकि फिल्में और टीवी देखने का मुझे कोई शौक नहीं है। उन्होंने ये भी राज खोला कि किसी वक्त वो डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रमों को पसंद करते थे और उन्हें देखते थे। मोदी ने मजाक करते हुए कहा कि गूगल ने भी हमें बिगाड़ दिया है क्योंकि हर चीज वहां उपलब्ध है।