मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर में आयोजित पंच, सरपंच एवं किसान सम्मेलन में बस्तर में दस हजार से अधिक पद में भर्ती की जाएगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर में आयोजित पंच, सरपंच एवं किसान सम्मेलन में बस्तर में दस हजार से अधिक पद में भर्ती की जाएगी

बीजापुर। आने वाले दिनों में बस्तर में दस हजार से अधिक पद में भर्ती की जाएगी, जिसमें यही के लोगों को ही नौकरी दी जाएगी। अकेले बीजापुर में 1700 पदों में भर्ती की जाएगी।  यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर में आयोजित पंच, सरपंच एवं किसान सम्मेलन में कही।

इंदिरा स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने 291 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी।  मंत्रिमंडल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।  उन्होंने कहा कि मैं बहुत दिन बाद आया हूं। आप सभी यहां के विधायक-मंत्री को बहुत प्यार करते हो।  मैं जानता हूं, आप हमें सत्ता पर बिठाए इसके लिए धन्यवाद।आप लोगों की अब विकास करने की हमारी बारी है।

उन्होंने कहा कि अब हमें छत्तीसगढ़ को मजबूत करना है, तो मां-बच्चे को सुपोषित करना है।  उन्होंने कहा कि आज तक हमारे काम आप के सामने हैं। धान खरीदी, तेंदूपत्ता की कीमत।  हमारा काम ही हमारी पहचान है।  उन्होंने नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी के महत्व के साथ फायदे को बताया। प्रदेश में दो हजार गौठान बन गए हैं। बीजापुर में पचास गौठान बनाना है।

धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार हमें झुकने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान के जेब में 2500 रुपए ही जाएगा।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *