नई दिल्ली: दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिये नरेंद्र मोदी को प्रचण्ड बहुमत मिला है,शनिवार को बिजेपी और सहयोगी दलों की और से एनडीए का नेता चुना गया है ,इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन संसद के सेंट्रल हॉल में किया गया था. मोदी ने अपने संबोधन में अल्पसंख्यकों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें देश आजाद होने के बाद से हमेशा छला ही गया. जिसे अब भविष्य में किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा।
इस दौरान मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ वोटबैंक की राजनीति को अंजाम दिया गया. जैसे इस देश में राजनीतिक पार्टियों ने गरीबों को छला वैसा ही कुछ अल्पसंख्यकों के साथ भी हुआ. यह दुर्भाग्य रहा कि देश के अल्पसंख्यकों के साथ छलावा कर उन्हें भ्रमित और डरा कर रखा गया. कभी भी उनके स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों की चिंता नहीं की गई. मोदी ने सांसदों को कहा कि अब मैं आप सभी से यह उम्मीद करता हूं कि हमें इस छल को खत्म करना है और उन लोगों का पूरा विश्वास जीतना है।
इस दौरान मोदी ने कहा कि लोगों ने हम पर विश्वास किया है, यही कारण है कि हम फिर सत्ता में आए हैं. जब विश्वास होता है तभी प्रो इंकंबेंसी वेव आती है. यह विश्वास की डोर से ही बंधी हुई है. लोगों ने इसलिए वोट किया क्योंकि वे हमारी सरकार को लाना चाहते थे. इसी सकारात्मक सोच ने इतना बड़ा जनादेश दिया है।