भाजपा को समर्थन देने का अजीत पवार का निर्णय उनका व्यक्तिगत निर्णय : शरद पवार…..महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली…

भाजपा को समर्थन देने का अजीत पवार का निर्णय उनका व्यक्तिगत निर्णय : शरद पवार…..महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली…

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। शनिवार आज सुबह 8 बजे राजवभन में  देवेंद्र फडनवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। शपथ-ग्रहण समारोह में चौंकाने वाला नाम एनसीपी नेता अजीत पवार का भी है, जिन्होंने डिप्टी सीएम की शपथ ली है। इस पर मामले पर NCP के सुप्रीमो शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है।

शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने का अजीत पवार का निर्णय उनका व्यक्तिगत निर्णय है न कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का।

हालाकि एनसीपी के कितने विधायकों का समर्थन है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं पार्टी सुप्रीमो शरद पवार इससे इंकार कर रहे है कि एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन नहीं दिया है। अजित पवार का जाना उनका निजी फैसला है।

बता दें कि शिवसेना के नेतृत्व में एनसीपी और कांग्रेस की सरकार का खाका तकरीबन तैयार हो चुका था और बतौर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम पर अनौपचारिक मुहर भी लग चुकी थी। वहीं सरकार निर्माण की बारीकियों पर आज शनिवार को तीनों दलों में बातचीत होनी थी। इस बीच अजित पवार के साथ एनसीपी के कई विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देते हुए महाराष्ट्र में सरकार बना ली।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *