मुख्य सचिव आरपी मंडल रविवार को अंबिकापुर और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे..अधिकारियों की लेंगे बैठक
रायपुर। मुख्य सचिव आरपी मंडल रविवार को अंबिकापुर और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। सरकारी विमान से पहले अंबिकापुर जाएंगे उसके बाद बिलासपुर में बैठक लेंगे। आरपी मंडल के साथ प्रमुख सचिव गृह और जेल सुब्रत साहू, स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक, राजस्व सचिव एनके खाखा और खाद्य सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, मार्कफेड की एमडी शम्मी आबिदी और एडीजी प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स अशोक जुनेजा मौजूद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव आरपी मंडल आलाधिकारियों के साथ 24 नवंबर को सरकारी विमान से रायपुर से सुबह 9.30 बजे रवाना होकर 10.15 बजे अंबिकापुर के दरिमा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। अंबिकापुर कलेक्ट्रेट में 10.30 से 12.30 तक अधिकारियों की बैठक लेंगे। दरिमा हवाई पट्टी से मंडल 12.45 बजे रवाना होकर 1.15 बजे बिलासपुर के चकरभाटा हवाई पट्टी पहुंचेंगे. वहां कलेक्ट्रेट में 2.30 बजे से 3.30 बजे तक बैठक और 4 बजे चकरभाटा हवाई पट्टी से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस बैठक में धान के अवैध परिवहन के लिए जिलों के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा, धान खरीदी की तैयारी का समीक्षा समेत कई विषय शामिल है। इस संभाग स्तरीय बैठक में कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, डीएफओ, डिस्ट्रिक्ट फूड आफिसर, मार्कफेड के डिस्ट्रिक्ट मार्केटिंग आफिसर, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं और कृषि उपज मंडी के अधिकारी मौजूद रहेंगे।