गरियाबंद जिले केग्राम कोसमखुटा के आंगनबाड़ी केन्द्र में अमृत योजना की दूध पीने से 19 बच्चे हुए बीमार
रायपुर । गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लाक के ग्राम कोसमखुटा के आंगनबाड़ी क्रेन्द्र क्रमांक -2 में मुख्यमंत्री अमृत योजना की दूध पीने से 19 बच्चों की तबीयत बिगडऩे से गांव में अफरा-तफरी मच गई है । इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मचा गया है । अधिकारी मामले को लेकर कुछ कहने से बच रहे है । बता दें कि आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक -2 में मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत दिये जाने वाले दूध को बच्चों को पीलाया गया । दूध पीते ही 19 बच्चों की तबीयत बिगडऩे लगी और बच्चे उल्टी करने लगे . जिसके बाद तत्काल 108 की सहायता से सभी बच्चों को पास के ही जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है । इस मामले में परियोजना पर्यवेक्षक हितकारिणी देवांगन ने बताया कि आज 2 लीटर दूध का वितरण किया गया जिसमें 100 एमएल के हिसाब से 19 बच्चों को दूध पीलाया गया जिसमें बचे 100 एमएल सहायिका ने स्वयं स्वाद चखने की बात कही जब उनके द्वारा लिये जाने पर वह खुद उल्टी करने की बात बताई गई तो बच्चों को दूध क्यों दिया गया ? इस मामले को लेकर ग्रामीण डर गये है व दहशत में है । मामले की सूचना मिलते ही जिम्मेदार अधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में लगे हुए है ।