छत्तीसगढ़ में पहली बार 21 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय मछुआरा दिवस मनाएगी राज्य सरकार
रायपुर 19 नवंबर 2019। छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मछुआरा दिवस 21 नवम्बर गुरुवार को मनाया जाएगा। यह आयोजन राजधानी के रजबंधा मैदान स्थित शहीद स्मारक भवन में दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री रविंद्र चौबे करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, विशेष अतिथि स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी. एस. सिंहदेव, मंत्रीद्वय सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, महापौर प्रमोद दुबे, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, मछुआ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एम.आर. निषाद उपस्थित रहेंगे।
मछुआ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एम.आर. निषाद ने स्व.जातीय बंधुओं और मछुआरा सहकारी समितियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय मछुआरा दिवस मनाये जाने का आनंद उठाये।