धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध सघन अभियान जारी

धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध सघन अभियान जारी
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों से आने वाले अवैध धान के परिवहन और भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही कोचियों और बिचौलियों द्वारा किए जा रहे अवैध धान परिवहन पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। मुगेंली जिले के विभिन्न स्थानों में आज 110 क्विंटल धान अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जब्त किया गया है। इसी प्रकार बलरामपुर जिले में 76 क्विंटल धान जब्त किया गया है।
इसी प्रकार सूरजपुर जिले में आज जांच दल द्वारा रामानुजनगर के ग्राम मदनेश्वरपुर, शिवपुर, कौशलपुर में 8 कोचियों पर कार्रवाई की गई और 168 क्विंटल धान जब्त किया गया। ग्राम बिहारपुर-इमलीडांड में 68 क्विंटल अवैध धान भण्डारण करते पाए जाने पर जब्त किया गया। बिलासपुर जिले में आज धान के अवैध भण्डारण, परिवहन के विरूद्ध सघन जांच की गई और 229 क्विंटल धान जब्त किया गया। साथ एक वाहन भी जब्त किया गया और 8 प्रकरण दर्ज किए गए। बीजापुर जिले में भी अवैध धान परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई की गई। बलौदाबाजार जिले में अब तक 18 लाख रूपए मूल्य के 727 क्विंटल धान जब्त किया गया है। आज की कार्रवाई में 3 प्रकरण बनाए गए इनमें 115 क्विंटल महामाया धान जब्त किया गया। राजनांदगांव जिले में आज एक हजार 526 कट्टा धान और 87 कट्टा सोयाबीन अवैध परिवहन करते पकड़ा गया और जब्त कर लिया गया। कोरबा जिले में आज 25 व्यापारियों के यहॉं जॉंच दलों द्वारा अवैध धान भण्डारण की शंका में छापामार कार्यवाही की गई। जॉंच दल द्वारा पाली विकासखण्ड में चार व्यापारियों के यहॉं से 257 क्विंटल, कटघोरा विकासखण्ड में चार व्यापारियों के यहॉं से 335 क्विंटल, करतला विकासखण्ड में एक व्यापारी के यहॉं से 30 क्विंटल, कोरबा विकासखण्ड में चार व्यापारियों के यहॉं से 45.6 क्विंटल और पोड़ीउपरोड़ा विकासखण्ड में बारह व्यापारियांे के यहॉं से 959 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया है। कांकेर जिले में आज सोमवार को टीम द्वारा 04 कोचिये से 165 क्विंटल धान जब्त किया गया है। उड़नदस्ता टीमों के द्वारा लगातार राईस मिलों का निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है। आज तहसील कांकेर के ग्राम माकड़ी सिंगराय में 129 क्विंटल जब्त किया गया। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम हरनपुरी में 10 क्विंटल धान, पखांजूर तहसील के अंतर्गत ग्राम बारदा में 20 क्विंटल और चारामा तहसील के ग्राम मंचादूर में 16 क्विंटल धान जब्त किया गया। इन सभी प्रकरणों पर मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *