त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के लिए जिला पंचायत अध्यक्षों के पदों के लिए आरक्षण की कार्यवाही शुरू
रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के लिए जिला पंचायत अध्यक्षों के पदों के लिए आरक्षण की कार्यवाही शुरू हो गई है। न्यू सर्किट हाउस में 27 जिला पंचायतों के लिए अध्यक्ष पद के लिए लॉटरी निकाली जा रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम-1993 की धारा 32, 129-ड. सहपठित छत्तीसगढ़ पंचायत (उपसरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम, 1995 के नियम-3 (4) के पालन में पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के स्थानों के आरक्षण के लिए आम सूचना जारी कर दी गई है।
जारी सूचना के अनुसार स्थानों के आबंटन के लिए न्यू सर्किट हाऊस सिविल लाईन रायपुर के कन्वेंशन हॉल में लॉटरी की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। जारी सूचना में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के 27 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के पदों के निर्धारण तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित महिलाओं के स्थानों के आबंटन के लिए लॉटरी निकालने के प्रयोजन के लिए कार्यवाही की जा रही है।