गांधी परिवार की सुरक्षा हटाये जाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक पर छग युवा कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया
रायपुर। गांधी परिवार की सुरक्षा हटाये जाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक पर छग युवा कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, शैलेश नितिन त्रिवेदी, महापौर प्रमोद दुबे और संतोष कोलकुंडा मौजूद रहे. छग युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन को सौपा महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा है.
आज छग प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस धरने का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा द्वेष की भावना से गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा को हटाए जाने का विरोध करना था. आज भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास के आह्वान पर देश भर में इस धरने को आयोजित किया गया.
प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल ने बताया कि , प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के नेतृत्व में आज छग युवा कांग्रेस के तत्वावधान में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के विरोध में धरना दिया गया जिसमें प्रदेश भर से आये युवा साथियो ने हिस्सा लिया और अपने विचार व्यक्त किए। सभी की भावना थी कि ये एक नकारात्मक राजनीति का संदेश केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिया गया है जिसका देश भर में आज विरोध हो रहा है.
अपने उद्बोधन में कोको पाढ़ी ने कहा कि देश मे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे है जैसे बेरोजगारी, आर्थिक तंगी, महंगाई, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमते , महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, किसानों के फसलो का उचित दाम, इन सब को छोड़ कर मोदी और उनके मंत्री गांधी परिवार की सुरक्षा को ध्यान दे रहे है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण कदम है और छग युवा कांग्रेस इसका पुरज़ोर विरोध करती है। कोको पाढ़ी के कहा कि गांधी परिवार किसी सुरक्षा का मोहताज नही है, और सुरक्षा हटने ओर उदार हृदय का परिचय देते हुए सोनिया जी और राहुल जी ने एसपीजी का जो धन्यवाद दिया वो मिसाल के रूप में इतिहास में दर्ज हो चुका है.
आज धरने को संबोधित करते हुए मंत्री अमरजीत भगत, शैलेश नितिन त्रिवेदी और महापौर प्रमोद दुबे ने भी कड़े शब्दों में केंद्र सरकार के इस दुर्भावनापूर्ण निर्णय की भर्त्सना करते हुए विरोध किया और इस कदम के खिलाफ युवा कांग्रेस के मंच से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन राज्यपाल महोदय को सौपा , जिसे स्वीकार करने जिला प्रशासन मौजूद था।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संतोष कोलकुंडा, पूर्णचन्द्र पाढ़ी, महेंद्र गंगोत्री, के के शास्त्री, सजमान बाघ, रेणु मिश्रा, सुबोध हरितवाल, अशरफ हुसैन, अनुपम फिलिप, संजीव शुक्ला, मिलिंद गौतम, सुशील मौर्य, विधि नामदेव, लक्ष्मीनारायण वर्मा, अजीत कुकरेजा, राजेश स्वामी, प्रवीण कल्ला, मो शाहिद, संदीप वोरा, शशिकांत बरोरे, निखिल खिचरिया, जिला अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा, कृष्ना मरकाम, गुरु गोस्वामी, संदीप सरकार, अमन चंद्राकर, तथागत पांडेय, अमित जैन, लोकेश वशिष्ठ , चंद्रप्रकाश साहू, सुमित सरकार, आस मोहम्मद, आदि पदाधिकारी मौजूद थे.