भाजपा आदतन किसान विरोधी – कांग्रेस……भाजपा सत्ता में थी तो बोनस नहीं दिया अब कांग्रेस सरकार को नहीं देने दे रही है
रायपुर/16 नवंबर 2019। किसानों के धान का 2500 रु प्रति क्विंटल देने में अड़ंगा लगाने वाले केंद्र सरकार के खिलाफ मौन धारण धरे छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद और नेताओं को किसान विरोधी ठहराते हुये प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा असल में चंद सेठ साहूकारों की पार्टी है। भाजपा नेताओ ने छत्तीसगढ़ में खिसकती अपनी जनाधार और राजनीति को बचाने के लिये किसानों के पक्ष में धरना देने का नाटक नौटंकी किया। छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा सत्तासीन रही है उस दौरान भी उनका रवैया किसान विरोधी ही रहा है आज भाजपा विपक्ष में है तब भी उनका रवैया किसान विरोधी ही है। भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ के किसानों को अभी तक स्पष्ट यह बताने में असमर्थ हैं कि किसानों के धान को केंद्र की मोदी सरकार के तय दाम 1815 रू. प्रति क्विंटल पर खरीदा जाए या राज्य के भूपेश बघेल सरकार के द्वारा तय किए गए 2500 रू. के दाम पर खरीदे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के सांसद छत्तीसगढ़ की जनता के द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के किसानों की बातों को अपनी ही सरकार के सामने रखने में असमर्थ दिख रहे हैं। भाजपा सांसदों को किसानों के प्रति और राज्य के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ सरकार के चांवल को सेंट्रल पूल में लेने की मांग का समर्थन करना चाहिए।