राफाएल मामले में कांग्रेस ने भाजपा से पूछे 3 सवाल

राफाएल मामले में कांग्रेस ने भाजपा से पूछे 3 सवाल
संजीदगी से राफाएल मामले में जांच करायें भाजपा सरकार

रायपुर/14 नवंबर 2019। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राफाएल मामले भाजपा सरकार संजीदगी से राफाएल मामले में जांच करायें। भाजपा के लिए आज जश्न के ढोल बजाने का नही, संजीदगी से जांच स्वीकार करने का दिन है। भाजपा नेता बतायें कि जांच से अपने आकाओ को बचाएंगे कैसे? सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि उनके हाथ उनकी संविधानिक मर्यादाओ व अधिकारो की वजह से बंधे हो सकते है, पर किसी निष्पक्ष एजेंसी के द्वारा की जाने वाली जांच पर रोक नही है।


प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हर चीज पर बगैर विश्लेषण और बगैर कुछ पढ़े जीत का जश्न मनाकर जनता की आंखों में धूल झोंकना भाजपा की बुरी आदत बन गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने जीत के जश्न का नहीं, एक व्यापक अपराधिक जांच का रास्ता खोल दिया है! 

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने पूछा है कि भारत की जनता की ओर से कांग्रेस के राफाएल मामले में तीन सवालों का जवाब भाजपा को देना चाहिये :-

प्रश्न 1 – सीबीआई सहित तमाम तथाकथित स्वतंत्र जांच एजेंसियां क्या अब राफेल घोटाले की जांच शुरू करेगी, जब सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि उसका फैसला किसी भी प्रकार की जांच के आड़े नहीं आएगा।


प्रश्न 2 – क्या भारतीय जनता पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रीवेंशन आफ करप्शन एक्ट के सेक्शन 17ए राफेल घोटाले की जांच करने और दोषियों को प्रॉसिक्यूट करने का साहस और नैतिकता दिखा पाएगी।


प्रश्न 3 – क्या प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार अब संयुक्त संसदीय समिति द्वारा राफेल घोटाले की जांच की मांग को स्वीकृत करेंगे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *