प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता समीक्षक करेंगे जांच
रायपुर, 13 नवम्बर 2019/ प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा कार्यक्रम माह नवम्बर 2019 में निर्धारित किया गया है।
मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण नई दिल्ली के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिले के दौरे पर आ रहे है। इसमें श्री अजीत सोनब उपले बालोद एवं धमतरी जिले के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माधीन कार्यों का निरीक्षण करेंगे और उनका मोबाइल नम्बर 9822016093 है। इसी प्रकार श्री धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सरगुजा एव जशपुर जिले का गुणवत्ता की जांच करेंगे और उनका मोबाइल नम्बर 9335250418 है। श्री सच्चिदा नंद बलौदाबाजार एवं बिलासपुर जिले का जांच करेंगे और उनका मोबाइल नम्बर 9450358916 है। श्री अर्जुनलाल केशरवानी मुंगेली एवं कवर्धा का निरीक्षण करेंगे और उनका मोबाइल नम्बर 9415423424 है तथा श्री कृपाशंकर दुबे सुकमा एवं बस्तर जिले में निर्माणाधीन कार्यों का गुणवत्ता की जांच करेंगे और उनका मोबाइल नम्बर 9005746733 है।