अमृत धारा नल योजना : गरीब परिवारों को निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन
रायपुर, 11 नवम्बर 2019/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की महत्वाकांक्षी मिनीमाता अमृत धारा नल योजना के अंतर्गत रायगढ़ जिले के 307 गरीबी रेखा श्रेणी के हितग्राही परिवारों को निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन मिलेगा इसके लिए राज्य शासन द्वारा 21 लाख 59 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इससे बरमकेला विकासखंड के ग्राम पिहरा में 11 लाख 12 हजार की लागत से 174 हितग्राही परिवार को और खरसिया विकासखंड के ग्राम बसनाझार में 10 लाख 47 हजार रुपए की लागत से 133 हितग्राही परिवारों को निःशुल्क नल कनेक्शन प्रदाय किया जाना है।