प्रकाश पर्व के अवसर पर कोरबा में गुरूद्वारा से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ……राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी गुरूनानक देव जयंती की शोभायात्रा मे शामिल हुये

प्रकाश पर्व के अवसर पर कोरबा में गुरूद्वारा से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ……राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी गुरूनानक देव जयंती की शोभायात्रा मे शामिल हुये

कोरबा – सिक्ख धर्म के प्रथम गुरू गुरूनानक देव के प्रकाश पर्व को कोरबा में धुमधाम से मनाने की परंपरा रही है। नगर और उप नगरीय क्षेत्र में निवासरत सिख समाज के लोगों की भागीदारी के साथ ईतवारी बाजार स्थित गुरूद्वारा से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। समाज के बच्चों और महिलाओं ने शोभायात्रा में भजन  किर्तन करने के साथ समरसता का संदेश दिया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी गुरूनानक देव जयंती की शोभायात्रा मे उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होने गुरूनानक देव के छायाचित्र के समक्ष शीश नवाया तथा पंच प्यारों का अभिनंदन किया। उन्होने परंपरा के तहत गुरूनानक देव व गुरूग्रंथ साहेब की पूजा अर्चना भी की तथा क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना की। उन्होनें कहा कि सिख समाज प्रेम और उदारता के साथ सबकी सेवा के लिये जाना जाता है इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अग्रवाल सभा कोरबा अध्यक्ष श्रीकांत, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, राधे बसंत, विमल जाजोदिया, विश्वनाथ केडिया, पवन अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पार्षद मनीश शर्मा ने बाबाजी के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।


इसी क्रम में पावर हाउस रोड कोरबा में सर्वजीत सिंह छतवाल (राजू) द्वारा सम्पूर्ण बाबा गुरूनानक देव के प्रकाश पर्व पर आयोजित जुलूस के स्वागत एवं प्रसाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सिक्ख समाज द्वारा मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया गया। जयसिंह अग्रवाल ने सिक्ख सभा कोरबा के मांग पर 15 लाख रूपयों से किचन शेड एवं बाबा गुरूनानक चौक सौदर्यीकरण हेतु 10 लाख रूपयों की घोषणा की।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *