कृषि मंत्री ने कुंरा को दी 19 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
रायपुर, 08 नवम्बर 2019/ कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज रायपुर जिले के नगर पंचायत मुख्यालय कुंरा में लगभग 19 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन कर क्षेत्र के निवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बस स्टैण्ड निर्माण के साथ ही गांधी चौक, सुभाष चौक, शास्त्री चौक सौंदर्यीकरण व हाईस्कूल बाउण्ड्रीवाल, प्राथमिक शाला स्कूल भवन के निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा भी उपस्थित थीं।
कृषि मंत्री श्री चौबे ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग की उन्नति के लिए कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में कर्ज माफी, 2500 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, बिजली बिल हाफ जैसे अनेक निर्णयों और फैसलों का सीधा फायदा लोगों को मिला है। कृषि मंत्री ने 11 करोड़ की लागत से जल आवर्धन योजना , सांस्कृतिक भवन, प्रतीक्षालय, हाई स्कूल भवन का लोकार्पण और 4 करोड़ रूपए की लागत से डामरीकृत सड़क निर्माण, एक करोड़ 50 लाख की लागत के सीसी रोड और नाली, 10 लाख रूपए की लागत से उद्यान में शौचालय निर्माण का लोकार्पण किया।