कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है….कांग्रेस राम मंदिर निर्माण के पक्ष में : रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है….कांग्रेस राम मंदिर निर्माण के पक्ष में : रणदीप सुरजेवाला

 

नई दिल्ली/ कांग्रेस ने शनिवार को राममंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और सभी पक्षों व समुदायों से इसे स्वीकारने की अपील की है। पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस राममंदिर निर्माण की पक्षधर है।

उन्होंने कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में राम मंदिर को लेकर एक प्रस्ताव प्रस्ताव पारित किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर इस प्रस्ताव की जानकारी दी। उन्होंने कहा बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की।

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है। पार्टी सभी संबंधित पक्षों से निवेदन करती हैं उच्च मूल्यों को निभाते हुए अमन-चैन का वातावरण बनाए रखें। हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि वे देश की सदियों पुरानी परस्पर सम्मान और एकता की संस्कृति व परंपरा को जीवंत रखें।

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण की पक्षधर है। उच्चतम न्यायालय ने इस पूरे मामले का पटाक्षेप अपने निर्णय से कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस फैसले का श्रेय किसी को नहीं लेना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 1993 में मंदिर से जुड़ी जमीन का अधिग्रहण उन्हीं की सरकार ने किया था।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मामला किसी व्यक्ति, विशेष समूह या दल को श्रेय देने का नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने आस्था और विश्वास का सम्मान किया है। सर्वोच्च अदालत के आज के फैसले से राम मंदिर के निर्माण के द्वार तो खुल ही गए हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले से भारतीय जनता पार्टी और अन्य आस्था के ठेकेदारों के लिए राजनीति करने के द्वार भी हमेशा के लिए बंद हो गए। ‘राम वचन की मर्यादा के लिए त्याग का प्रतीक हैं सत्ता के भोग का नहीं।’

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *