धान खरीदी पर पी.एल पुनिया ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र….. मोदी जी से कि सेन्ट्रल पुल में छत्तीसगढ़ के किसानों का चावल खरीदने की मांग की

धान खरीदी पर पी.एल पुनिया ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र….. मोदी जी से कि सेन्ट्रल पुल में छत्तीसगढ़ के किसानों का चावल खरीदने की मांग की

 

रायपुर/08 नवंबर 2019। राज्यसभा सदस्य, कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पी एल पुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी जी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से केंद्रीय पूल के कोटे के तहत चावल खरीदने की मांग की है। पुनिया जी ने अपने पत्र के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र के भी संलग्न किया।
पुनिया जी ने अपने पत्र में कहा है कि आर्श्चयजनक है कि भारत सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में छत्तीसगढ़ का चावल लेने से इसलिये इंकार कर रही है कि राज्य सरकार किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक दाम दे रही है। मोदी जी आपने भी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये भी आवश्यक है कि आपको उन राज्य सरकारों को और अधिक प्रोत्साहन देना चाहिये। केन्द्र सरकार को उन राज्य सरकारों की सराहना करनी चाहिये और प्रोत्साहन देना चाहिए। जो किसानों को समर्थन मूल्य से अधिक भुगतान कर रहे है।
पुनिया जी ने मोदी जी से अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर छत्तीसगढ़ में होने वाले धान खरीदी के संदर्भ में पीडीएस के तहत राज्य में खपत के अतिरिक्त चावल को केंद्रीय पूल के कोटे के तहत खरीदने की बात रखी।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *