मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में बेनर पोस्टर लगाने पर लगाया बैन
दिल्ली/ पोस्टरों और बैनर से न सिर्फ जगहों की सुंदरता प्रभावित होती है बल्कि ये गंदगी का भी सबब बनते हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार ने इनको लेकर कड़ा फैसला लिय़ा है।
प्रदेश की सुंदरता को प्रभावित कर रहे अवैध होर्डिंग, पोस्टर और बैनरों के कारण जहां गंदगी तो होती ही है। हादसे व दुर्घटनाएँ भी होती रहती हैं। इसको देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन पर बैन लगा दिया है।
सीएम ने इस बारे में साफ आदेश दिया कि अगर उनके पोस्टर लगे हों तो भी उन्हें तुरंत हटा दिया जाय व भविष्य में किसी भी तरह के पोस्टर औऱ बैनर न लगाएं जाये। इनका कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित हो।